प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदा से देश की पहली स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी रूट पर चलेगी और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. रक्षा क्षेत्र में भी भारत को बड़ी मजबूती मिली है, जहां फ्रांस से 114 राफेल जेट्स की खरीद को मंजूरी दे दी गई है. करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये की इस डील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा राफेल ऑपरेटर बन जाएगा. इसके अलावा, बिहार के पूर्वी चंपारण में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए देश भर के पवित्र स्थानों से जल लाया गया है. प्रयागराज के माघ मेले में सतुआ बाबा का काफिला और दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.