सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दूसरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा करेंगे और मेगा रोड शो में भी भाग लेंगे. 'प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम सोमनाथ के सभी चौक चौराहों पर तैनात किए गए जवान.' मंदिर संग्रहालय में 1000 साल पुराने इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी मूर्तियों का प्रदर्शन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों का विशेष आकर्षण बना हुआ है. देखें बड़ी खबरें.