PM Modi Visit in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के दौरे पर रहेंगे. 13 दिसंबर के बाद बनारस का पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है. करीब ढाई घंटे के काशी दौरे में पीएम मोदी पिंडरा में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 21 सौ करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. अमूल प्लांट से न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वांचल में भी लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा. पीएम के जनसभा स्थल पर एक लाख लोगों के जमा होने का दावा किया जा रहा है और पीएम मोदी इस बार ढाई घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi will visit Uttar Pradesh's Varanasi today where he will launch and lay the foundation stones for several projects worth crores of rupees. Watch this video for more such updates.