प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. वे राज्य को 82,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर का दौरा करेंगे. दाहोद में देश के पहले 9000 होर्स पावर के लोकोमोटिव डी नाइन का लोकार्पण करेंगे. अहमदाबाद में दो किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. गांधीनगर में 5500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.