प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर चार राज्यों को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. वह तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इन ट्रेनों के जुड़ने से देश भर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 150 हो जाएगी. दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ. दिल्ली के वसंत कुंज, किशनगढ़ और जंगपुरा में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं.