गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्शन-पूजन कर देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने साधु-संतों और बटुकों के साथ बैठकर 'ओंकार मंत्र' का जाप भी किया। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण एक भव्य ड्रोन शो रहा, जिसके माध्यम से सोमनाथ मंदिर के गौरवशाली और संघर्षपूर्ण इतिहास की गाथा को आसमान में चित्रित किया गया। एक विश्लेषक ने इस घटना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'अपने इतिहास पर गर्व करना जिनको नहीं आता उनकी स्थिति नष्ट हो जाती है।' उन्होंने बताया कि कैसे लगभग 1000 साल पहले महमूद गजनवी ने मंदिर को लूटा और उस समय की एकता की कमी से हमें सबक लेना चाहिए। यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति और आधुनिक विज्ञान के संगम का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने सही इतिहास से परिचित कराना है।