प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे, जिसके चलते आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद रहेंगे. वहीं, पुष्कर मेले में 'राणा' और 'अनमोल' नाम के भैंसे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, 'अपराध से लड़ना सिर्फ पुलिस की नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है' इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सेना, नौसेना और वायु सेना का संयुक्त 'त्रिशूल' अभ्यास जारी है, जिसमें 20,000 से अधिक सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. राजस्थान में आज से पुष्कर मेले की शुरुआत हो गई है.