बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन एकता पदयात्रा का वृंदावन में समापन हो गया. इस मौके पर एक विशाल धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की खबर है. गायक जुबिन नौटियाल भी इस यात्रा में शामिल हुए. इस बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरों में, सांसद राघव चड्ढा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में गौरव महोत्सव का आगाज किया, जबकि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर से मुलाकात की। दिल्ली में, भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शिरकत की.