अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस बीच, भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में नेपाल को हराकर टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा समेत विश्व के कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें कीं। इसके अलावा, राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ हुआ, जिसका निरीक्षण उद्योग और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इज़राइल में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।