76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. बीएसएफ के जवानों ने अपना कौशल दिखाया. बीएसएफ जवानों के शौर्य और साहस के गवाह भारतीय दर्शक बने. तालियां बजाकर और तिरंगा लहराकर बढ़ाया जवानों का जोश. पूरी सेरेमनी के दौरान गूंजते रहे भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे. हिंदुस्तान के जोशीले जवानों के बूटों की धमक ने माहौल के जोश को और दोगुना कर दिया.