देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के 144 जवान तालमेल और अनुशासन की मिसाल पेश करेंगे, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट करण नाग्याल करेंगे. इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मी भी परेड की कमान संभालेंगी, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम राष्ट्र के नाम संदेश देंगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 130वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे गुलमर्ग, डोडा और चमोली में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे पर्यटन तो बढ़ा है लेकिन यातायात बाधित हुआ है. अमेरिका में भी भीषण बर्फीले तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जहां 14 राज्यों में वेदर इमरजेंसी घोषित की गई है.