आज की बड़ी खबरों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल फार्महाउस पर मनाया। वहीं, सुरक्षाबलों ने ओडिशा के गंधमाल-गंजम सीमा पर एक मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बड़ी सफलता बताया। इसके अलावा, उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। वीर बाल दिवस पर देशभर में साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया।