देश भर में सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की पूजा के लिए भक्त मंदिरों में उमड़ पड़े. हरिद्वार से देवघर तक बम भोले की गूंज सुनाई दी और भगवान के अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगीं. कुंभनगरी प्रयागराज, उज्जैन, दिल्ली, काशी, गोरखपुर, अयोध्या, जयपुर, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, लखनऊ, बागपत, गुवाहाटी, मुंबई, नोएडा, मेरठ, ग्वालियर, नूहू, चंदौली, रोहतास, उधमपुर, सीतापुर, पटना, गोंडा और मधेपुरा सहित कई शहरों के मंदिरों में भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उज्जैन में बाबा महाकाल का अभिषेक और भव्य श्रृंगार किया गया. काशी में श्रद्धालुओं पर प्रशासन ने पुष्प वर्षा की.