अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 23 घंटे का सफर तय कर चार स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर वापस आ गए हैं. उनकी लैंडिंग कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में हुई, जिसे स्पेस डाउन कहा जाता है. 18 दिनों बाद उनकी वापसी हुई है और वे 263 किलो से ज्यादा कार्गो लेकर आए हैं, जिसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगों का डेटा शामिल है. शुभांशु शुक्ला के माता पिता के चेहरे पर अनोखी खुशी देखी गई. देश भर में उनके लिए प्रार्थनाएं की जा रही थीं.