आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पहुंचकर बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. देश के विभिन्न हिस्सों से अच्छी खबरें सामने आ रही हैं, जहां जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंचारी और श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बाद सैलानियों का तांता लगा हुआ है. कुल्लू-मनाली में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे पर्यटन कारोबार को गति मिली है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चार पूर्व नक्सलियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया, जो समाज की मुख्यधारा में लौटने का एक सकारात्मक संदेश है. इसके अलावा, अंबाजी माता मंदिर में 51 शक्तिपीठों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और रोहतास जेल में कैदियों को शिक्षित करने के लिए स्मार्ट क्लासरूम की शुरुआत की गई है.