गुजरात के सोमनाथ में 'स्वाभिमान पर्व' के दूसरे दिन मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां सोमनाथ म्यूजियम में '1000 साल का दिखाया गया इतिहास' श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और 'मेगा रोड शो में भी होंगे शामिल', जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में माघ मेले के दौरान 'अमृत स्नान' की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़े हिस्सा लेंगे.