देशभर में आज बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ब्रजभूमि में 40 दिनों तक चलने वाले रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है, जहां बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने गुलाल उड़ाकर होली का स्वागत किया. प्रयागराज के माघ मेले में 'गजकेसरी योग' के बीच श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारी बर्फबारी शुरू हो गई है. श्रीनगर, मनाली और शिमला जैसे इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. खेल जगत से अच्छी खबर आई है कि दिल्ली की आरुषी तिवारी ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में फिगर स्केटिंग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके अलावा, त्रिपुरा के अगरतला में मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की 40 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.