भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस बार गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार दो मुख्य अतिथि, उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा शामिल हुए. परेड में स्वदेशी हथियारों जैसे टी-90 भीष्म टैंक, अर्जुन टैंक और ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का प्रदर्शन किया गया. वायुसेना के 29 विमानों ने फ्लाईपास्ट कर आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए.