जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी और -7 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने बड़ा एंटी-टेरर सर्च ऑपरेशन चलाया है. दुर्गम इलाकों में सरहद की सुरक्षा के लिए जवान मुस्तैद हैं. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर में रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में नए साल की पहली बर्फबारी से पर्यटक उत्साहित हैं, हालांकि अटल टनल के पास लंबा जाम देखने को मिला.