गुड न्यूज़ टुडे के इस न्यूज़ बुलेटिन में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें. दिल्ली के सुंदर नर्सरी में 'सरस फूड फेस्टिवल' (Saras Food Festival) की शुरुआत हो गई है, जहां 25 राज्यों के व्यंजन और 'लखपति दीदी' (Lakhpati Didi) के स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं. उधर, ओडिशा के पुरी में 36वें 'कोणार्क फेस्टिवल' (Konark Festival) और नागालैंड में 26वें 'हॉर्नबिल फेस्टिवल' (Hornbill Festival) का शानदार आगाज हुआ है.