बाबा अमरनाथ यात्रा का आज चौदहवां दिन है, भारी बारिश के बावजूद यात्रा जारी है, जिसमें अब तक 2.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। सेना के जवान यात्रियों की मदद कर रहे हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें जियो-फेंसिंग से निगरानी भी शामिल है। पवित्र कांवड़ यात्रा का छठवां दिन भी बम बम भोले के जयकारों के साथ जारी है, जिसमें मंत्री कपिल मिश्रा ने कांवड़ियों का स्वागत किया और सुरक्षा का जायजा लिया.