आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. तीसरे दिन दिन भर उपवास रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है. ये अर्घ्य एक बांस के सूप में फल, ईख, नारियल वगैरह रखकर दिया जाता है. इसमें विशेष प्रकार का पकवान "ठेकुआ" जरूर चढाया जाता है.आज सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 34 मिनट से है. इसी समय सूर्य देवता को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा.
Today is the third day of Chhath Mahaparv. On the third day, fasting for the whole day is offered to the setting sun. Arghya is given with milk and water. This Arghya is given by placing fruits, cane, coconut etc. in a bamboo soup. A special type of dish "Thekua" is definitely offered in this. Today the time of sunset is from 5:34 pm. At this time the first Arghya will be offered to the Sun God.