देशभर में धार्मिक यात्राओं को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अमरनाथ यात्रा के लिए एक और जत्था जम्मू से रवाना हुआ, जिसमें 8600 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. अब तक 70,000 से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि 4,00,000 से अधिक भक्तों ने पंजीकरण कराया है. चार धाम यात्रा में भी भक्तों का गजब का उत्साह दिख रहा है, पिछले 24 घंटे में 13,254 लोगों ने यात्रा की है और कुल लगभग 38,00,000 लोगों ने पावन यात्रा की है.