मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर पीएम मोदी के साथ अमित शाह ने बैठक की. इस मामले पर शनिवार को गृहमंत्री ने की थी सर्वदलीय बैठक. प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटते ही गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात. वर्तमान आंतरिक हालात पर दोनों में चर्चा. मणिपुर में उपद्रवियों के खिलाफ बड़ा एक्शन. सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के 12 बंकर ध्वस्त किए गए. मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों की साझा कार्रवाई. तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और और काकचिंग में चलाया गया सर्च ऑपरेशन. सर्च ऑपरेशन में मिले हथियार और गोला-बारूद. साहुमफाई गांव तीन मोर्टार शेल और IED बरामद. बम निरोधक दस्ते ने IED को किया नष्ट. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Amit Shah held a meeting with PM Modi regarding the violence in Manipur. The Home Minister held an all-party meeting on this matter on Saturday. Watch the Top 100 News.