एशियन गेम्स में आज भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. 11वें दिन भारत के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता. तीरंदाजी में भारत को मिला गोल्ड. ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने दिलाया स्वर्ण पदक. रेस वॉक में मंजू रानी- राम बाबू की जोड़ी ने किया कमाल. 35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड में जीता ब्रॉन्ज मेडल. स्क्वैश और बॉक्सिंग में भी भारत ने किया कमाल. स्क्वैश अनाहत और अभय की जोड़ी ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल..बॉक्सिंग में परवीन हुडा ने भी दिलाया ब्रॉन्ज. भारत ने अब तक जीते 16 गोल्ड मेडल. अब तक भारत के खाते में कुल 73 मेडल. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Today, Indian players performed well in the Asian Games. On the 11th day, Indian players won one gold and three bronze medals. India has won 16 gold medals so far. Till now, India has a total of 73 medals in its account. Watch the Video to know more.