आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. पहले बीना पहुंचकर एमपी को दी कई परियोजनाओं की सौगात. बीना में पीएम ने रखी 50 हजार 700 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला. पेट्रोकेमिकल कॉप्लेक्स और 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं भी शामिल. नर्मदापुरम को रीन्यूएबल एनर्जी जोन का तोहफा मिला. नर्मदापुरम में 10 परियोजनाओं का शिलान्यास. नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय उर्जा विनिर्माण क्षेत्र' को मिलेगी रफ्तार. रतलाम में पीएम ने रखी मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प बहुत बड़े हैं. परियोजनाओं से औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Today Prime Minister Narendra Modi is on a tour of Madhya Pradesh and Chhattisgarh. First reached Bina and gifted many projects to MP. PM laid the foundation stone of projects worth Rs 50 thousand 700 crore in Bina. Watch the Video to know more.