आज गुजरात के तटीय इलाकों को बिपरजॉय हिट करेगा. सबसे पहले जखाऊ, करंची, मांडवी में दिखेगा असर. 'बिपरजॉय' चक्रवात कच्छ के जखाऊ तट से टकराएगा. 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार रहेगी. कच्छ में NDRF के जवान बने देवदूत. तटीय इलाकों से ग्रामीणों को किया गया शिफ्ट. बसों के जरिए खोडियार स्वामीनारायण गुरुकुल आश्रय पहुंचाया गया. बिपरजॉय से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद. जामनगर मिलिट्री स्टेशन से भारी संख्या में सेना की गाड़ियों का काफिला हुआ रवाना. सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में बिपरजॉय पर की समीक्षा बैठक. अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Biparjoy will hit the coastal areas of Gujarat today. All the effects will be seen in Jakhau, Karachi, and Mandvi. 'Biparjoy' cyclone will hit the Jakhau coast of Kutch. The wind speed will be 140 to 150 kilometers per hour. Watch this report.