बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. घाटी में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. 38 दिन तक चलने वाली इस यात्रा के लिए बालटाल से 10,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है. चार धाम यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में उत्साह है. अब तक करीब साढ़े 3 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए हैं. केदारनाथ धाम में 13.5 लाख, बद्रीनाथ धाम में 11 लाख, गंगोत्री धाम में 6 लाख और यमुनोत्री धाम में 5.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे हैं. सिक्खों के पवित्र हेमकुंद साहेब में भी 2 लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है.