देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं और बाइक रैलियां आयोजित की जा रही हैं. हजारों की संख्या में लोग झंडा लेकर सड़कों पर उतरे और जागरूकता का संदेश दिया. प्रयागराज में इस अभियान से महिलाओं को रोजगार मिला. जम्मू-कश्मीर में भी बड़ी तिरंगा रैली निकली, जहां स्कूली बच्चों ने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाल किले के आसपास 10,000 से अधिक जवान तैनात हैं और 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. देखिए बड़ी खबरें.