जम्मू कश्मीर विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हुई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "कुछ लोग जम्मू कश्मीर में माहौल बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं." गुलाम अहमद मीर ने इसे एजेंसियों की चूक बताया. वहीं भारत और फ्रांस के बीच भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल एम लड़ाकू विमानों की खरीद पर आज मुहर लग सकती है, यह डील करीब 63,000 करोड़ की बताई जा रही है. उधर उत्तराखंड में केदारनाथ और चार धाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.