उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में प्राकृतिक आपदा के बाद युद्ध स्तर पर व्यवस्था बहाल करने का काम जारी है. सेना की पारा ब्रिगेड हवाई रोपवे और ज़िप तैयार कर रही है. वायुसेना के एमआइ 17 हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर लोगों को इलाज के लिए भेजा गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और रेस्क्यू टीमें दिन-रात काम में जुटी हैं. बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी में संपर्क बहाल करने की कोशिशें तेज हैं और गंगनानी में क्षतिग्रस्त बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. धराली में सातवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. देखें 25 बड़ी खबरें.