प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का उद्घाटन किया. वहीं, अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले शिखर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसमें 8,000 से 10,000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बीच, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा जारी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी अतिथियों से 24 नवंबर की शाम तक अयोध्या पहुंचने की अपील की है. इस भव्य समारोह की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की को सौंपी गई है.