राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. इससे दिल्ली और अजमेर के बीच सफर आसान हो जाएगा.शताब्दी एक्सप्रेस से 1 घंटा कम समय लेगी वंदे भारत. अजमेर से दिल्ली कैंट का सफर महज़ 5 घंटे 15 मिनट में होगा तय. कल से आम लोग इस ट्रेन में कर सकेंगे सफर. आधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन.आज शाम 4:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी ट्रेन.उद्घाटन समारोह में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत रहे मौजूद.केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी की शिरकत. देखें आज की 25 अच्छी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi flagged off the first Vande Bharat train for Rajasthan. This will make traveling between Delhi and Ajmer easier. Vande Bharat will take 1 hour less than Shatabdi Express. Watch the video to know more.