मौसम विभाग ने मानसून को लेकर राहत की खबर दी है, जिसके 22 से 24 मई के बीच केरल में प्रवेश करने की संभावना है और इस वर्ष सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक वर्षा का अनुमान है। वहीं दूसरी खबर में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 750 यात्रियों का चयन हुआ है.आवेदकों में चार हजार से ज्यादा पुरुष और पंद्रह सौ से ज्यादा महिलाएं शामिल है. लिपुलेख मार्ग से 50 यात्रियों का 5 बैच और नाथू ला मार्ग से 50 यात्रियों का 10 बैच करेगा यात्रा