77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई, जो विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ होते हुए लाल किले पर समाप्त हुई. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर भारी वाहनों पर रोक लगा दी है. परेड में बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की 30 झांकियां प्रदर्शित की गईं, जिनमें 'लोकल टू ग्लोबल' मखाना और बुंदेलखंड की संस्कृति जैसे विषयों को दर्शाया गया है. भारतीय वायुसेना ने इस बार के फ्लाई पास्ट को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को समर्पित करने का निर्णय लिया है, जिसमें राफेल और मिग-29 सहित 29 विमान हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां प्रयागराज माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.