अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ घाटी में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के साथ हुआ. बाबा बर्फानी की भव्य आरती उतारी गई और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं का तांता लगा है. भगवान भोलेनाथ के स्वरूप को देखने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. बालटाल से 10,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया. बेलगाम और बालटाल दोनों रूट से यात्रा हो रही है. देखें बड़ी खबरें.