अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाई. बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. अमरनाथ यात्रा आधिकारिक तौर पर कल से शुरू होगी और इस बार कुल 38 दिनों तक चलेगी. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इसे नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं. वह पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद का दौरा करेंगे. 10 जुलाई तक चलने वाले इस विदेश दौरे में प्रधानमंत्री ब्राजील में ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे. 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा होगा. क्वाड देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर पहलगाम हमले की निंदा की है.