अयोध्या में इस बार दीपोत्सव के लिए मेगा तैयारियां चल रही हैं. रामनगरी में 26 लाख दीयों की जगमगाहट से नया विश्व रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. 2100 पुजारी महाआरती करेंगे. प्रभु राम से जुड़ी कथाओं का प्रदर्शन 1100 ड्रोन की मदद से ऐतिहासिक ड्रोन शो में होगा. सुरक्षा के लिहाज से भी अयोध्या में पूरी तैयारी है, 18 अक्टूबर को मॉक ड्रिल होगी. भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 23 से 25 नवंबर तक ध्वजारोहण समारोह होगा. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी न्योता भेजा गया है. देखें खबरें.