अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की पांच दिवसीय श्रृंखला आज से शुरू हो गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इससे पहले, अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और नगर विधायक ने निषाद राज चौराहे का उद्घाटन किया. अहमदाबाद के भरत मेवाड़ा द्वारा निर्मित 11 फीट ऊंचे और 22 फीट लंबे ध्वज को राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाएगा. इस दौरान 15,000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा, 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए पंच पूजाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं. नेपाल के जनकपुर में भी 26 नवंबर तक चलने वाले राम-सीता विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. देखें खबरें.