बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राजदरबार में तय की जाएगी. इस बार मंदिर के सिंहद्वार के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. प्रयागराज माघ मेले में अब तक 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है, जहां 23 जनवरी को बसंत पंचमी स्नान की तैयारियां जोरों पर हैं. हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 1160 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं. खेल जगत में, भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अंश गुप्ता ने स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीतकर इतिहास रचा है. इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस परेड के लिए 400 आदिवासी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है और कर्तव्य पथ पर सेना की भव्य ताकत का प्रदर्शन होगा. देखें देश की बड़ी खबरें.