हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों का स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सदस्यता रद्द कर दिया. सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल की सदस्यता रद्द हो गई. स्पीकर कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी 6 विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया. दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की गई. देखें बड़ी खबरें.
Himachal Speaker Kuldeep Singh said that all the 6 MLAs violated the whip. The action was taken under anti-defection law. Watch The Video To Know More.