लखनऊ में देश के दुश्मनों का काल यानी ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप तैयार है, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही लॉन्च करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत, प्रतिरोधक क्षमता, लचीलेपन और हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता का संदेश है.' वहीं, दिवाली से पहले दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश में, योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ महिलाओं को दिवाली तोहफे के रूप में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है.