देशभर में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, प्रयागराज से लेकर मनाली तक बाजारों में रौनक है. उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव में शिरकत की, वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने देवघर में पूजा-अर्चना की. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कठुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसके अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संबलपुर में एक कार्यक्रम में भाग लिया. देखें बड़ी खबरें.