उत्तर भारत में करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने बाजारों में फिरौना मेहंदी लगवाई. नॉएडा में जय हिन्द सेवादार समिति ने महिलाओं के लिए निशुल्क मेहंदी उत्सव का आयोजन किया, जिसमें लगभग 200 महिलाओं ने मेहंदी लगवाई. करवाचौथ और दिवाली के मौके पर आभूषणों की खरीदारी में तेजी देखी गई, सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद ज्वेलरी शॉप में भीड़ रही. महिलाओं में लाइटवेट ज्वेलरी का क्रेज़ बढ़ा है. देश के अंतिम गांव माणा की व्यास गुफा में चल रहे चतुर्वेद पारण का समापन हुआ. यह आयोजन शरद पूर्णिमा से शुरू हुआ था और कार्तिक कृष्ण द्वितीय को समाप्त हुआ. भगवान बद्री विशाल में पवित्र सरस्वती नदी के तट पर यह आयोजन भेदसली शोध संस्थान हरिद्वार की ओर से किया गया.