सीपी राधाकृष्णन ने देश के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था. छत्तीसगढ़ के धमतरी में इको-फ्रेंडली पटाखों का निर्माण हो रहा है, जिससे दिवाली स्वच्छ और सुरक्षित होगी. 100 से अधिक महिलाएं ग्रीन पटाखों के निर्माण में जुटी हैं, जो ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया द्वार है. अमरावती में गणपति बप्पा की शाही शोभायात्रा के साथ गणेश उत्सव का भव्य समापन हुआ.