हंगरी-ब्रिटिश लेखक डेविड सिजले ने अपने उपन्यास 'फ्लैश' के लिए 2025 का प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार जीत लिया है. वहीं भारत के कई राज्य ठंड की चपेट में हैं, जहाँ मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए 15 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में ₹25,000 करोड़ से अधिक के निर्यात प्रोत्साहन मिशन को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य एमएसएमई को प्राथमिकता देना है. अन्य खबरों में, प्रियंका चोपड़ा निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'ग्लोबट्रॉटर' से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं, जिसका फर्स्ट लुक जारी हो गया है.