कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी और हरिद्वार में देव दिवाली का पर्व भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर काशी विश्वनाथ धाम को फूलों और शानदार लाइटों से सजाया गया है, जबकि दशाश्वमेध घाट पर 21 ब्राह्मणों और 42 कन्याओं द्वारा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. मान्यता के अनुसार 'आज पवित्र नदियों में स्नान से धुल जाते हैं सारे पाप'. इस वर्ष के आयोजन में एक विशेष सैन्य थीम भी शामिल की गई है, जिसके तहत दशाश्वमेध घाट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजावट और अमर जवान की रेप्लिका तैयार की गई है. घाटों को 51,000 से अधिक दीयों से रोशन किया गया है और लेजर शो के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बनारस घराने के माता प्रसाद मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे. हरिद्वार में भी हर की पैड़ी पर हजारों दीप जलाकर और आतिशबाजी के साथ देव दिवाली मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.