रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 'फायर एंड फॉरगेट' मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वहीं, मकर संक्रांति और लोहड़ी के अवसर पर देशभर के बाजार पतंगों से गुलजार हैं, और अहमदाबाद में महिलाएं पतंग बनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, जहाँ 5 करोड़ से अधिक रुद्राक्षों से शिवलिंग बनाया जा रहा है. इसी मेले में सेना से सेवानिवृत्त रंजीत सिंह की कहानी भी सामने आई, जो पिछले 20 सालों से केवल फलाहार पर जीवन जी रहे हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम का दौरा किया और एक जर्मन नेता के साथ पतंग उत्सव में भी भाग लिया. बोधगया में भूटानी भिक्षुओं द्वारा पारंपरिक मास्क डांस का आयोजन किया गया. देखिए कई बड़ी खबरें.