देशभर में रामलीला, दुर्गा पूजा और गरबा उत्सव की धूम है. अयोध्या में रामलीला के सातवें संस्करण का मंचन हो रहा है, वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में भी भव्य आयोजन किया गया है. कोलकाता में 30 फ़ीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है और प्रयागराज में लाल किले से लेकर बद्रीनाथ थीम पर पंडाल बनाए गए हैं. भोपाल, जामनगर और राजकोट में गरबा का उत्साह देखने को मिल रहा है, जामनगर में लोग जलते अंगारों पर पारंपरिक गरबा कर रहे हैं. इन त्योहारों के बीच, दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है. देखें बड़ी खबरें.