भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर और लालबागचा राजा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. अहमदाबाद, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी गणेशोत्सव की रौनक देखी गई. अभिनेता सोनू सूद, भारती सिंह, हर्ष, आरती सिंह, अंबानी परिवार, युविका चौधरी, अर्जुन बिजलानी और अंकिता लोखंडे जैसे कई सितारों ने भी अपने घरों में गणपति स्थापित किए. सोनू सूद ने इको-फ्रेंडली बप्पा लाने की सलाह दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में काम कर रहे हर युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी देने का ऐलान किया. लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे. देखिए बड़ी खबरें.